Pan Card 2.0 :- भारत सरकार ने पैन कार्ड 2.0 की जानकारी देते हुए कहा है कि अब देश हर एक आदमी के पैन कार्ड को बदला जाएगा मतलब आपके पैन कार्ड को अपग्रेड किया जाएगा |
भारत सरकार ने घोषणा करते हुए कहा कि अब आपके पैन कार्ड के ऊपर QR Code लगा होगा जो हर काम में इसे आसान बनाएगा | इसके लिए भारत सरकार 1435 करोड़ रुपए की व्यवस्था की है |
अब आपके मन में एक सवाल घूम रहा होगा कि क्या है ये pan card 2.0 , इसके लिए क्या करना होगा , क्या पुराना pan card बंद हो जाएगा तो घबराइए मत मै सारे सवालों जवाब दूंगा बस आप इस पोस्ट के बने रहिए
क्या है ये Pan card 2.0
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए बोले कि ये पूरी तरह से integrated portal होगा यह पूरी तरह से ऑनलाइन और पेपरलेस होगा | इसे पूरी तरह से मॉडर्न और यूजर फ्रेंडली बनाने के लिए किया गया है | यह पूरी तरह से TAN (Tax Deduction and Collection Account Number) के प्रोसेस को आसान बनाने के लिए किया गया है |
Key Features of PAN 2.0
Digital Integration
पैन एक बिजनेस पहचानकर्ता के तौर पे काम करेगा , जो सरकार के अलग–अलग डिजिटल सिस्टम साथ integrated होगा | सारे tax ट्रांजेक्शन को एक प्लेटफॉर्म पर लाने का प्लान है |
अभी और भी ज्यादा आसान हो जाएगा पैन कार्ड बनवाना आधार कार्ड बेस का यूज करके बहुत ही आसानी से पैन कार्ड बना सकते है | साथ ही इसमें एडवांस डेटा सिक्यूरिटी भी होगी |
Pan card 2.0 update
कैसे मिलेगा ये Pan card
देखिए अगर आपके पास पहले से pan card उपलब्ध हैं तो आपको नए पैन कार्ड जो QR Code वाली अपग्रेड verson है वो आपको मिल जाएगी इसके लिए आपको कुछ फि देने की जरूरत नहीं है |
जो भी आपके पहले वाला नंबर है वहीं रहेगा उसमें कुछ चेंज नहीं होगा आपको सेम नंबर के साथ प्रोवाइड किया जाएगा |
अगर आपके पास पहले से pan card नहीं तो आपको अप्लाई करना होगा और कुछ चार्ज पे करनी होती है |
Pan Card कैसे बनवाएं | How to Apply pan Card
Online application process
Step :1
NSDL और UTIITSL के ऑफिशल वेबसाइट पे जाएं
Step -2
Form 49A को सलेक्ट करें
Step -3
फॉर्म भरे जैसे अपना नाम , डेट ऑफ बर्थ, कॉन्टैक्ट नंबर, ईमेल, और एड्रेस, उसके बाद e–KYC के लिए आधार नबर से e–sign करे |
Step –4
अपनी आइडेंटी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ अपलोड करे जैसे आधार कार्ड
Step – 5
pay charges – 107 rupees
उसके बाद सबमिट बटन पे क्लिक करके e–kyc आधार कार्ड के साथ करे और डिजिटल पैन कार्ड आपके ईमेल पे आ जाएगा |
Offline application process
ऑफलाइन पैन कार्ड बनवाने के लिए आपको सबसे पहले फॉर्म 49A pan service center से download करके उसे मैनुअल सभी चीजें भरकर उसके साथ id प्रूफ लगाकर किसी भी नजदीकी Pan Service Center me जमा कर दे | यह आपके कम्युनिकेशन एड्रेस पे डिलीवर की जाएगी |