New business ideas in hindi
अक्सर लोगो की चाहत होती है की हम बिजनेस करे खासकर वो लोग अपने जॉब से परेशान हो चुके है या साइड इनकम करना चाहते है लेकिन उनको ये पता नहीं होता की कौन सा बिज़नेस अच्छा और प्रॉफिटेबल रहेगा , क्या आप भी उनमे से एक है और हो भी क्यों नहीं आजकल ये बात काफी कॉमन हो गई है |
अब ज्यादा सोचे नहीं इस ब्लॉग पोस्ट को बहुत ध्यान से पढियेगा आज इसमें हम 5 New business ideas in hindi शेयर करने वाला हु जो प्रैक्टिकल और low investment business होने वाली है इसमें आपको बहुत सारे इन्वेस्टमेंट की जरुरत नहीं होगी और न ही कोई बहुत बड़े जगह की जरुरत पड़ने वाली इसेआप पूरी तरह से घर बैठे ऑनलाइन शुरू कर सकते है , बस आपको थोड़ा सा अपना स्किल बढ़ाना है |
इस पोस्ट में आपको मिलेगा :-
- 5 business idea जो easy और ट्रेंडिंग है |
- कैसे आप काम बजट में एक सक्सेसफूल बिज़नेस शुरू कर सकते है |
- Digital Tools और Marketing tips जो आपके बिज़नेस का आगे बढ़ाने में मदद करेगा |
तो चलिए बिना देरी किए और आपके मूल्यवान समय को देखते हुए हम शुरू करते हैं और जानते हैं क्या है वह New business ideas in hindi जिसे आज से ही आप शुरू कर सकते हैं |
1. Freelancing: आज का सबसे आसान और Popular business idea
New business ideas in hindi :- आज के समय में freelancing एक बहुत ही आसान और popular business में से एक है और समय दर समय इसकी काफी डिमांड बढ़ती जा रही है | अगर आपके पास कोई भी ऐसा स्किल्स है जो आपको आती है तो आप घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते है |
Freelancing Kya Hota Hai?
Freelancing का मतलब एक ऐसा बिज़नेस जिसमे आप कही से भी इस काम को कर सकते है चाहे आप घर में है या ट्रेवल में या कही पे भी आपके पास पूरी आजादी होती है इस काम करने का इसमें आप part time work , full time work या घंटे के हिसाब से भी काम कर सकते है |
Freelancing Kaise Shuru Karein?
सबसे पहले आप अपनी स्किल को identify करें
सबसे पहले देखे की आप किस चीज में interested है या आपको क्या आता है पहले उसे जाने क्योंकि जबतक आप खुद को identify नहीं करंगे तबतक आप कुछ नहीं कर पाएंगे आप अपने समय को ही बर्बाद करेंगे | इसलिए बहुत जरुरी है खुद को जानने का की आप क्या करना चाहते है |
Freelancing trending skills
अभी सबसे ट्रेंडिंग और डिमांड स्किल्स ये है जिसे आप सीखकर घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते है बस आपको देखना है की आप कितना effort डालते है |
- Website Development
- Graphic Design
- UI/UX Design
- Video Editing
- Content Writing
- Copy Writing
- Email Marketing
- PPC & Meta Ads
- Social Media Management
- Data Entry
- SEO
Freelancing Platforms Join Karein:
फ्रीलांसिंग के लिए अपना अकाउंट बनायें जैसे Upwork , Fiverr Freelancing , Linkedin , ऐसे बहुत सारे प्लेटफॉर्म है जंहा से आप क्लाइंट को फाइंड कर सकते है |
Portfolio Banayein:
आप एक अपना अट्रैक्टिव एंड सिंपल पोर्टफोलियो तैयार करे जो-जो आप काम जानते है पूरी तरह दिखाएँ आपको क्या-क्या आता है और उसे अपने जितने भी सोशल मीडिया है उसपे शेयर करें |
2. Blogging: Creative and Profitable Business
New business ideas in hindi :- ब्लॉगिंग एक ऐसा बिज़नेस आइडिया है जो आपके विचारों और ज्ञान को दुनिया तक पहुँचाने का सबसे अच्छा तरीका है। अगर आपको लिखने का शौक है या किसी खास विषय का ज्ञान है तो ब्लॉगिंग आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप घर बैठे ही अपने ब्लॉग से इनकम कर सकते हैं।
Blogging Kya Hota Hai?
ब्लॉगिंग का मतलब है अपने विचार, जानकारी और अनुभव को ऑनलाइन दूसरे तक पहुंचना । यह पूरी तरह से वेबसाइट का फॉर्म होता है, जहां आप जंहा पे आप अपने विचारो को लिखते है और उसे लोग पढ़ते हैं, जैसे आप इस ब्लॉग को अभी पढ़ रहे है आज कल ब्लॉगिंग सिर्फ एक पैशन नहीं, बल्कि एक फुल टाइम बिजनेस बन गया है।
Blogging Kaise Shuru Karein?
Niche सेलेक्ट करें
सबसे पहले तय करें कि आपका ब्लॉग किस विषय पर होगा। आप health, travel, technology, cooking, or lifestyle. जैसी टॉपिक को चुन सकते हैं |
Domain Aur Hosting Buy Karein:
किसी भी ब्लॉग को शुरू करने के लिए एक होस्टिंग और डोमेन की जरुरत परती है , आप चाहे तो फ्री में भी blogger.com पे अकाउंट बनाकर अपनी ब्लॉग शुरू कर सकते है |
लेकिन अगर आप एक अच्छा blogging शुरू करना चाहते है तो इसे एक बिज़नेस के तरीके से देखिये कोई बिज़नेस स्टार्ट करने के लिए थोड़ी बहुत investment तो करनी पड़ेगी |
आप चाहे तो कोई भी hosting चूज कर सकते है लेकिन मेरे हिसाब से HOSTINGER एक बेहतरीन सर्विस देता है जिसकी कॉस्ट अगर देखे तो बहुत ही कम होता है |
यदि आप चाहते है HOSTINGER से होस्टिंग खरीदना तो मैं हमेसा कहूंगा की आप इसको एक बिज़नेस की तरीके से देखिये और इसकी Premium प्लान को सेलेक्ट कीजिये और कम से कम 2 से 4 का प्लान लीजिये इसमें आपको 1 साल के लिए बिलकुल फ्री डोमेन मिलती है | और इसकी कॉस्ट बहुत ही कम होती है |
यदि आप मेरे दिए गए Link से खरीदते है तो आपको अलग से 20 % का discount मिल जायेगा , इसमें आपसे कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जाता बस हमें कुछ कंपनी की तरफ से एक छोटी सी कमीशन मिलती है और आपका भी फायदा होता है | यदि आप चाहे तो निचे दिए गए बटन पे Click करके चेक कर सकते है |
Content Likhein:
अब इसके बाद बस आपको एक अच्छा सा कंटेंट लिखना है जिसमे भी आपकी नॉलेज हो और उसको अच्छे से seo करना है ताकि आप सही तरीके से सही लोगो तक अपनी बात को पंहुचा सके |
Blogging Ke Fayde
Low Investment:
ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए आपको सिर्फ़ एक लैपटॉप और इंटरनेट की ज़रूरत होती है।
Passive Income:
अगर आप एक बार अच्छे लेख लिखते हैं, तो वे आपको लंबे समय तक कमाई दे सकते हैं।
Creative Freedom:
आप अपनी रुचि के अनुसार विषय चुन सकते हैं और लिख सकते हैं।
Global Audience:
आप अपने ब्लॉग के ज़रिए दुनिया के किसी भी कोने से लोगों तक पहुँच सकते हैं।
Start today Bloging New business ideas in hindi
ब्लॉगिंग एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो आपको अपने जुनून को आय में बदलने का मौका देता है। अगर आप धैर्य और मेहनत के साथ इस क्षेत्र में आगे बढ़ते हैं, तो ब्लॉगिंग आपके लिए एक सफल और फायदेमंद करियर बन सकता है।
तो आज ही ब्लॉगिंग की दुनिया में अपना पहला कदम रखें और अपनी creativity से लोगों का दिल जीतें !
3. Affiliate Marketing: Low investment High profit Business
New business ideas in hindi :- नई बिज़नेस आईडिया के तीसरे बिजनेस की हम बात करते है Affiliate Marketing की और जानते है इसे विस्तार से |
एफिलिएट मार्केटिंग एक आज काफी पॉपुलर और प्रॉफिटेबल बिजनेस आइडिया बन गया है। अगर आपके पास एक ब्लॉग, यूट्यूब चैनल, या सोशल मीडिया है, तो आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसिव इनकम कमा सकते हैं। ये बिजनेस आसान है और आप इसे घर बैठे शुरू कर सकते हैं।
Affiliate Marketing Kya Hota Hai?
Affiliate marketing एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस को आप सेल करते हैं और हर बिक्री या लीड पर कमीशन कमाते हैं। जब कोई आदमी आपके दिए गए Link से उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो उसके बदले में आपको उस कंपनी द्वारा एक कमिशन मिलता है |
Affiliate Marketingकैसे शुरू करें
एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको एक परफेक्ट Niche सेलेक्ट करना पड़ेगा और आपको जाना पड़ेगा कि आपको किस चीज में इंटरेस्ट है और एक ऐसी प्रॉफिटेबल niche ढूंढनी पड़ेगी जहां से आप प्रोडक्ट सेल करके अच्छी इनकम जेनेरेट कर सकते हैं जैसे हेल्थ,टेक्नोलॉजी ,सॉफ्टवेयर ऐसे ही बहुत सारे एफिलिएट प्रोग्राम है जिसे आप सेलेक्ट करके वहां से एक हाई प्रॉफिटेबल इनकम कमा कर सकते हैं |
Affiliate Program Join Karein:
आजकल मार्केट में बहुत सारे affiliate programs available है जैसे :-
- Amazon Associates
- Flipkart Affiliate
- CJ Affiliate
- Hostinger Affiliate
- Click bank
इसमें से किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करें और एक अच्छा कंटेंट उस पर लिखे जो भी प्रोडक्ट आप सेल करना चाहते हैं और उसको सही तरीके से SEO करें ताकि आपका प्रोडक्ट सही कस्टमर तक पहुंच पाए और आप वहां से एक अच्छी खासी इनकम जनरेट कर पाए |
4. Home-Based Food Business: A Profitable Idea for Food Lovers
New business ideas in hindi :- अब हम बात करते हैं नई बिजनेस आइडिया के चौथे नंबर कीऔर इसमें हम जानते हैं कि हम घर से एक फूड बिजनेस स्टार्ट करके कैसे एक अच्छी खासी अर्निंग कमा सकते हैं |
अगर आपको खाना बनाना पसंद है और आप अपने जुनून को मुनाफे में बदलना चाहते हैं, तो home food business शुरू करना एक शानदार विचार हो सकता है। कम निवेश और उच्च मांग के साथ, यह व्यवसाय उन लोगों के लिए एकदम सही है जो recipes के साथ प्रयोग करना और स्वादिष्ट भोजन परोसना पसंद करते हैं।
Home-Based Food Business क्या है ..?
Home based business का मतलब साफ है की एक ऐसी बिज़नेस जो आप अपने घर से शुरू कर सकते है मतलब यदि आप किसी भी चीज में कुकिंग एक्सपर्टस है तो आप उसे बनाकर आप अपने घर से सेल कर सकते है या सर्विस दे सकते है |
Home-Based Food Business Kaise Shuru Karein?
Apni Specialty Decide Karein:
सबसे पहले तय करें कि आप किस तरह का खाना बेचेंगे जैसे cakes, cookies, regional dishes, ya diet-friendly meals. सबसे पहले अपने आसपास रिसर्च करे जिस एरिया में आप रहते वहां पे लोगो की मांग क्या है लोग क्या पसंद करते है |
Local Rules समझे
इस बिज़नेस में थोड़ा सा आपको अपने लोकल बिज़नेस रूल्स को समझना पड़ेगा जैसे की आपको food safety में अपने बिज़नेस को रजिस्टर्ड करना पड़ेगा ताकि आगे चलकर आपको परेशानी न हो और आपका बिज़नेस स्मूथली चले |
Target Audience Choose Karein:
टारगेटस कसटमर मतलब ये जरुरी नहीं आप अपना प्रोडक्ट हर किसी को सेल करे आपको सही कसटमर तक पहुंचना होगा जैसे Busy professionals, fitness lovers, ya event organizers ke liye catering एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है |
Marketing Shuru Karein:
सबसे पहले आपको अपने प्रोडक्ट की सही प्राइस सेट करनी होगी उसके बाद अपने सभी सोशल मीडिया पे अपने प्रोडक्ट से रिलेटेड हाई क़्वालिटी फोटो शेयर करे और समय-समय पर अपने कस्टमर को ऍंगेजे करने के लिए और अपनी सेल कोबढ़ाने के लिए ऑफर्स देते रहे |
Success Tips for Food Business
- Quality Maintain Karein: हमेशा ताजी सामग्री का उपयोग करें और स्वच्छता पर ध्यान दें
- Customer Feedback Lejiye: ग्राहकों से फीडबैक लें, अपनी सेवा और भोजन को और बेहतर बनाएं।
- Menu Update Karein: नए और exciting dishes जोड़ें और अपना मेनू दिलचस्प बनाएं।
5. Dropshipping and E-commerce: Low Investment Startup
New business ideas in hindi :- अब हम लोग बात करते नए बिज़नेस आईडिया के पांचवे बिज़नेस की जो है dropshipping Business and E-commerce Business.
ड्रॉप शिपिंग और इ कॉमर्स बिज़नेस आज के जमाने के सबसे पॉपुलर बिजनेस में से एक है जिसमें आपको अपने प्रोडक्ट का स्टॉक मेंटेन करने की कोई जरूरत नहीं होती हैआप इस बिजनेस को बिना किसी स्टोर के भी आप चला सकते हैं इसमें आपके पास फिजिकल स्टोर ना हो तो भी चलेगा | अगर आप ऑनलाइन बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो यह दोनों ऑप्शन आपके लिए परफेक्ट है |
Dropshipping Kya Hai?
ड्रॉप शिपिंग एक ऐसा बिजनेस मॉडल है जिसमें आप एक ऑनलाइन स्टोर चलाते हैं लेकिन अपने प्रोडक्ट का स्टॉक खुद रखने की जरूरत नहीं होती नहीं इसके लिए आपको के पास कोई फिजिकल स्टोर होती है जब भी कोई कस्टमर आपके स्टोर से आर्डर करता है तो सप्लायर डायरेक्टली उस प्रोडक्ट को कस्टमर तक डिलीवर करता है आपको बस ऑर्डर लाना होता है |
E-commerce Kya Hai?
अब हम बात कर लेते हैं e-commerce business की इ कॉमर्स एक ट्रेडिशनल ऑनलाइन बिजनेस मॉडल है जिसमें आप अपने प्रोडक्ट सेल करते हैं आपको अपने प्रोडक्ट का स्टॉक खुद मेंटेन करना होता है और शिपिंग का भी ध्यान रखना होता है अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे मार्केट पैलेस के अलावा आप अपनी वेबसाइट पर भी अपने प्रोडक्ट सेल कर सकते हैं |
Dropshipping Aur E-commerce Kaise Shuru Karein?
Niche Select Karein:
जैसा कि हम सभी जानते हैं New business ideas in hindi में हमने पूरी आर्टिकल में यही बात किया है कि किसी भी बिजनेस को स्टार्ट करने से पहले आपको उसकी niche सेलेक्ट करनी पड़ती है और यह बहुत जरूरी है और इसमें भी आपको अपनी niche फाइंड करना पड़ेगा जहां से आप एक अच्छी खासी प्रॉफिट जनरेट कर पाएंगे जैसे की fashion, electronics, beauty products, ya home decor.
Online Store Banayein:
अपना e-commerce store शुरू करने के लिए Shopify, WooCommerce, या Wix jaise platforms का यूज़ करें | अगर dropshipping कर रहे है तो Shopify एक अच्छा ऑप्शन है |
Suppliers Dhundhein:
Dropshippingके लिए AliExpress, Spocket, ya Indian suppliersजैसे Meesho को यूज़ करे | E-commerceके लिए wholesale suppliers से प्रोडक्ट खरीदें |
Marketing Par Dhyan De:
इस बिजनेस में सबसे ज्यादा आपको मार्केटिंग पर ध्यान देना पड़ेगा अगर आपकी मार्केटिंग सही नहीं हुई तो आप सेल नहीं निकाल पाएंगे तो इसके लिए आप सोशल मीडिया पर अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग करें जैसे PPC और Meta Ads Run करें क्योंकि जब तक आप सही ढंग से मार्केटिंग नहीं करेंगे तब तक आप यहां से प्रॉफिट जनरेट नहीं कर पाएंगे |
Conclusion for New business ideas in hindi
तो फाइनली हम लोग conclusion पर पहुंच चुके हैं इस पोस्ट में हमने आपके साथ 5 New business ideas in hindi में शेयर किए हैं ,देखिए यह सब आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप कितना उत्सुक है औरआप एक्शन लेने के लिए तैयार है या नहीं |
सिर्फ पढ़ते रहना वीडियो देखते रहना तरह-तरह की लोगों की बातें सुनकरऔर आप वहीं पर रुक जाना इससे आप जीवन में कुछ नहीं कर पाएंगे अगर आप आज इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं आप अगर यहां तक आए हैं तो कृपया कर आप एक्शन लीजिए और कोई सा भी एक बिजनेस स्टार्ट कीजिए जो मैंने आपके साथ शेयर किया हैऔर अपने जीवन को साकार कीजिए |
यहां तक हमारा साथ देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद |
1 thought on “Top 5 New Business Ideas in Hindi लागत कम कमाई ज्यादा अभी से शुरू करें |”